हरिद्वार, जुलाई 29 -- नदी महोत्सव की शुरुआत पर मंगलवार को चंडी पुल के नमामि गंगे घाट पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने घाट की सफाई कर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को नदियों को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने बताया कि मां गंगा और उसकी सहायक नदियों के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया गया है, जो सितंबर तक चलेगा। इस दौरान जनपद के सभी घाटों की सफाई की जाएगी और गांव स्तर तक लोगों को जागरूक करने के कार्यक्रम आयोजित होंगे। बताया कि नमामि गंगे परियोजना और जिला पंचायत राज विभाग के सहयोग से ग्राम स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...