भागलपुर, जून 12 -- सुल्तानगंज, निज संवाददाता। श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर बुधवार को उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा ने संयुक्त रूप से मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने नमामि गंगा घाट, अजगैवीनाथ मंदिर घाट, अजगैवीनाथ मंदिर की सुरक्षा, पार्किंग स्थल, मुख्य नियंत्रण कक्ष, पुलिस शिविर, उद्घाटन स्थल सहित मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ सदर विकास कुमार, नगर परिषद सुल्तानगंज के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने घाटों की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी घाटों का समुचित मरम्मत कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। घाटों की ...