भागलपुर, जुलाई 22 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता नमामि गंगे घाट जाने वाली पीसीसी सड़क पर गंगा का पानी बहने लगा है। नमामि गंगे घाट के मुख्य द्वार तक पानी फैल रहा है। इसके बावजूद कांवरिया नमामि गंगे घाट पहुंचकर जल भरकर बैजनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। कांवरियों की सुविधा के लिए बनाए गए जर्मन हैंगर टेंट में पीछे से पानी का प्रवेश होने लगा है। टेंट निर्माण कंपनी के कर्मी टेंट में लगे चौकी, पंखा, कूलर सहित अन्य सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...