बस्ती, सितम्बर 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से गंगा सम्मान 2025 दिया जाएगा। इसके लिए नामांकन आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अमित कुमार गुप्ता ने बताया है कि इस पुरस्कार का उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों, संस्थानों एवं संगठनों को सम्मानित करना है, जिन्होंने प्रदेश में गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता, संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने बताया है कि जनपद के ऐसे स्वयंसेवी संगठन, पर्यावरणविद, शैक्षणिक संस्था, ग्राम प्रधान, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अथवा व्यक्ति, संस्था, संगठन, जिन्होंने नदियों के संरक्षण, संवर्धन एवं पुनरूत्थान के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया है, वे अपने नामांकन प्रस्तु...