प्रयागराज, दिसम्बर 13 -- धूमनगंज क्षेत्र स्थित नमामि गंगे कॉलोनी में बिजली का खंभा जर्जर हो गया है। इसका निचला हिस्सा गल चुका है और खोखला हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस खंभे पर 11 हजार वोल्ट की बोर्ड लाइन भी गुजर रही है, ऐसे में किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। कॉलोनी के एके श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलोनी में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं रोजाना इसी रास्ते से आवाजाही करते हैं। जर्जर खंभा कभी भी गिर सकता है, जिससे जान-माल का भारी नुकसान होने की आशंका है। लोगों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को इस स्थिति से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। खंभे की हालत देखकर कॉलोनीवासी दहशत में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...