मधुबनी, जनवरी 25 -- रहिका। मिथिला चित्रकला तथा मिथिला लिपि के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर चित्राक्षर संस्था द्वारा मिथिला लोक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय समसामयिक एवं सामाजिक समस्या पर आधारित था। जिसमें मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ में त्रि-वर्षीय डिग्री कोर्स सत्र 2021-24 के अध्ययनरत छात्र पिंटू शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे संस्थान का नाम गौरवान्वित किया है।इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी उप-निदेशक सह जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मिथिला चित्रकला संस्थान अपने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर एवं हर संभव प्रयास करता रहेगा। वहीं नमामि गंगे एवं वृक्षारोपण जैसे पर्यावर...