बिहारशरीफ, अगस्त 6 -- नमामि गंगे की तर्ज पर जिला स्तर पर काम करेगी जिला गंगा योजना जिला गंगा योजना से नदियों का होगी कायाकल्प, प्रदूषण मुक्त होगा पानी पायलट प्रोजेक्ट के लिए नालंदा का भी चयन, वीडियो कांफ्रेंसिंग से योजना की दी गयी जानकारी फोटो: पंचाने: पंचाने नदी। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नमामि गंगे की तर्ज पर जिले की नदियों का कायाकल्प होगा। इसके लिए जिला गंगा योजना लायी गयी है। भारत सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत सूबे के भागलपुर व नालंदा का चयन किया गया है। इसके तहत गंगा में गिरने वाली जिले की नदियों की सूची तैयार की जायेगी। नदियों को जीवनदायिनी बनाने के साथ ही इसके जल को प्रदूषण मुक्त बनाने से लेकर आकर्षक रूप दिया जाएगा। बाढ़ के समय नदी के पानी का भंडारण करने की योजना भी बनायी जायेगी। ताकि, सूखे के समय उस पानी से खेतों की सिंचाई ...