कन्नौज, जनवरी 5 -- कन्नौज। नमामि गंगे योजना के तहत पर्यटन विकास के लिए ग्रीन योजना में देशभर से दो जिलों का चयन किया गया है, जिनमें उत्तर प्रदेश से कन्नौज और बिहार से भागलपुर शामिल हैं। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिले के ऐतिहासिक मेहंदी घाट सहित आसपास के क्षेत्रों का समग्र और पर्यावरणीय दृष्टि से सतत विकास किया जाएगा। सोमवार को प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने मेहंदी घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाट के सौंदर्यीकरण, नागरिक सुविधाओं के विस्तार और पर्यटन विकास को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राज्य मंत्री ने अंत्येष्टि स्थल पर रेट बोर्ड लगाए जाने, शिवालय व घाट के दोनों ओर सड़क चौड़ीकरण और समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही शौचालय, बैठने की व्यवस्था, पेयजल सुविधा ...