जहानाबाद, दिसम्बर 9 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। शहर के गांधी मैदान स्थित गांधी पार्क में जीवन धारा नमामि गंगे कार्यकरणी इकाई का गठन किया गया। कार्यकारिणी का गठन बिहार राज्य के प्रभारी डॉ. सत्येंदर कुमार पाठक के मार्ग दर्शन में हुआ। इसकी अध्यक्षता अंकित कुमार शर्मा ने की। साथ साथ ही कुछ महत्वपूर्ण बिदुओं पर अमल भी किया गया। जैसे की प्लास्टिक मुक्त अभियान, नदियों को संरक्षण एवं प्रदूषण मुक्त करना, सोखता एवं नालियों का निर्माण, नदी घाटो की सफाई एवं स्तिथि पर नियंत्रण, प्रसाशन की सक्रियता पर नजर रखनी, वृक्षारोपण, एवं नदियों के अतिक्रमण पर नियंत्रण रखने, तालाबों का सरंक्षण, प्राकृतिक एवं जैविक खेती के प्रति जागरुकता, सफाई कर्मियों की तैनाती, ठोष कचरा निस्तारण, गंगा स्वच्छता के लिए जन जागरुकता एवं जन सहभागिता का प्रचार-परसार पर बल दिया गया। इस ...