देवघर, जून 6 -- देवघर कार्यालय संवाददाता जिले में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शिवगंगा सरोवर में आयोजित भव्य संध्या आरती में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा भी शामिल हुए। इस दौरान आचार्य व 5 पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिवगंगा महाआरती की गयी। संध्या आरती में मंत्रोच्चार की गूंज और श्रद्धालुओं की श्रद्धा का अटूट संगम देखने को मिला। संध्या आरती देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगो को शिवगंगा के चारों ओर खड़े होकर शिवगंगा आरती के साक्षी बने। मौके पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत शिवगंगा सरोवर के संरक्षण, सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...