लखनऊ, दिसम्बर 15 -- घृताक्षी संगीतशाला की ओर से सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान में आयोजित नमामि कृष्णम से नृत्य के जरिए कर्तव्य, सत्य और कर्म का महत्व बताया। संगीत से सजे कार्यक्रम में मुस्कान खत्री के नृत्य निर्देशन में दिव्या, अरु, वंदिता सहित अन्य कलाकारों ने गुरूर ब्रह्मा गुरूर विष्णु पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर अपने गुरू के चरणों में श्रद्धा अर्पित की। गुरू नमन के उपरान्त रेयांशा, पूर्वी, मेधा, रश्मि, श्रद्धा, छवी,नीरज और आकृति ने नीर भरन कैसे जाऊं और मधुवन में राधिका नाची रे पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इसी प्रकार मृदुल और अक्षय लांबा ने कृष्ण-सुदामा चरित्र का भावाभिनय प्रस्तुत किया।मन को मोह लेने वाली इस पेशकश के उपरान्त घृताक्षी संगीतशाला के कलाकारों ने महाभारत लघु नृत्य नाटिका के जरिए भगवान श...