रामपुर, नवम्बर 15 -- महाराष्ट्र से आए मुफ्ती सैयद अमीनुल कादरी ने कहा नमाज सिर्फ इबादत ही नहीं बल्कि जन्नत की राह भी है। उन्होंने लोगों से हुजूर की सुन्नत पर अमल करने और गरीबों की मदद करने की भी हिदायत दी। अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगलिया आकिल में बाद नमाज जुमा रजा चौक पर सुन्नते कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इंटरनेशनल वक्ता हजरत सैयद अमीनुल कादरी शिरकत कर तकरीर की। उन्होंने लोगों से नमाज को पाबंदी के साथ अदा करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा नमाज सिर्फ इबादत ही नहीं बल्कि जन्नत की राह भी है। कॉन्फ्रेंस के दौरान मुफ्ती ने हुजूर की सुन्नत पर जिंदगी गुजारने को नसीहत दी। उन्होंने युवाओं से पाबंदी के साथ नमाज अदा करने और बड़ों की इज्जत और एहतराम करने को कहा। मुफ्ती अमीनुल कादरी ने पैगंबर मोहम्मद साहब के जीवन और शिक्षाओं एवं सामाजिक मुद्दों पर भी अ...