मुरादाबाद, जून 11 -- नमाज पढ़ने जा रहे एक युवक को तीन लोगों ने पीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार की सुबह को थाना क्षेत्र के ग्राम कोरबाकु निवासी नूरे इलाही ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मैं नमाज पढ़ने के लिए जा रहा था, तभी गांव के तीन लोगों ने मुझे रोक लिया और गाली गलौज करने लगे, जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मुझे लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने महबूब, निजामुद्दीन और शमसुद्दीन निवासी कोरबाकु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...