संतकबीरनगर, अक्टूबर 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर में आमी नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस्लामनगर निवासी जुबेर (50) पुत्र मो. उमर बुधवार को घर से मगरिब की नमाज पढ़ने के लिए निकले। जो काफी देर तक घर नहीं पहुंचे। जिन्हें परिवार के लोगों ने काफी तलाश किया। जिनका कहीं सुराग नहीं लगा। गुरुवार को मोहम्मदपुर कठार गांव के सीवान में आमी नदी में उतराती लाश ग्रामीणों ने देखी। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में परिजनो ने शव की पहचान की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...