हाजीपुर, मई 3 -- बिहार के हाजीपुर में शनिवार को नमाज पढ़कर निकले एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद शब्बीर आलम के रूप में हुई है। मर्डर के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर आए। भीड़ ने शाम के समय त्रिमूर्ति चौक एवं गांधी चौक पर जाम लगा दिया और टायर जलाकर उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान कई ई-रिक्शा में भी तोड़फोड़ कर दी गई। हत्या और भीड़ के बवाल के बाद मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बन गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत कराया। बताया जा रहा है कि मोहम्मद शब्बीर आलम शनिवार शाम को मस्जिद से नमाज पढ़कर निकले थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधी ने उन पर हमला कर दिया। हत्यारा पैदल चलकर ही उनके पास आया और गोली मारकर भाग निकला। वारदात शाम को करीब ...