विकासनगर, दिसम्बर 27 -- एसएसआई शिशुपाल राणा ने बताया कि असद निवासी जीवनढ़ ने तहरीर दी है। बताया कि वह नमाज पढ़कर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान साद पुत्र सादिक ने बिना किसी वजह से उसका रास्ता रोका और उसके मुंह पर पंच मार दिया। जिससे उसका एक दांत टूट गया। जब इसकी शिकायत उनके परिवार वालों से की तो उन्होंने भी उसे जान से मारने की धमकी दी। एसएसआई ने कहा कि तहरीर के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...