हरिद्वार, मई 30 -- थाना सिडकुल क्षेत्र के रोशनाबाद गांव में जुमे की नमाज के बाद दो युवकों पर जानलेवा हमला कर लिया। आरोप है कि हमलावरों ने धारदार हथियारों और लोहे की रॉड से दोनों को बेरहमी से पीटा, जिससे वे गंभीर स्थिति में पहुंच गए। इस हमले में एक युवक को गंभीर चोटें आने के कारण देहरादून के दून अस्पताल रेफर करना पड़ा। पुलिस के मुताबिक घटना 23 मई की है, जब शिकायतकर्ता इरशाद के भतीजे दानिश एवं पुत्र शोएब मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने के बाद जैसे ही बाहर निकले, वहां पहले से मौजूद सद्दाम, फरीद, तौसीफ, अमजद, गुलाम नबी, रफी, शोएब, तसलीम, मुख्त्यार और मंसूर ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि रंजिश के चलते इन लोगों ने जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...