नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- अफ्रीकी देश नाइजीरिया से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां पर उत्तर-पूर्वी शहर मैदुगुरी में बुधवार रात एक मस्जिद में नमाज के दौरान तेज धमाका हो गया, जिसकी वजह से करीब 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक अभी तक की गई जांच के हिसाब से यह धमाका आत्मघाती हमला प्रतीत हो रहा है। इस घटना को लेकर बोर्नो पुलिस कमान के प्रवक्ता नाहुम ने इस पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा, "प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि यह घटना आत्मघाती बम विस्फोट हो सकती है। मौके से एक संदिग्ध आत्मघाती जैकेट के कुछ टुकड़े मिले हैं और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। हालांकि, घटना के सही कारण और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच अभी भी जारी है। फिलहाल किसी भी नतीजे पर पहुंचन...