गंगापार, अगस्त 16 -- थाना क्षेत्र के कूदर गांव में शुक्रवार दोपहर तिरंगा यात्रा के दौरान मस्जिद के पास डीजे रोकने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए। इस दौरान कहासुनी, हाथापाई, डीजे व मोबाइल तोड़ने और झंडा छीनने का आरोप लगा। हंगामे के बीच पीड़ित का मोबाइल भी गायब हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। डीजे संचालक के तहरीर पर एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न, बलवा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस की सतर्कता से दो समुदायों के मध्य होने वाला बवाल यथासमय रुक गया। सोनकर नवयुवक कमेटी द्वारा शुक्रवार दोपहर स्वतंत्रता दिवस पर पियरी से हाटा तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था। दोपहर करीब एक बजे पियरी से यात्रा शुरू हुई, जिसमें कोरांव थाना क्षेत्र के रत्यौरा गांव निवास...