काशीपुर, फरवरी 15 -- जसपुर, संवाददाता। जुमे की नमाज के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए बवाल में पुलिस ने 11 नामजद लोगों में से तीन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में दो स्थानों पर पीएसी तैनात कर दी गई है। शुक्रवार को करीब पौने दो बजे ग्राम नारायणपुर में छत्रपाल सिंह की बेटी की बारात ठाकुरद्वारा के मानपुर से आई थी। इस दौरान कुछ लोगों ने शादी में डीजे बजा दिया। वहीं, पास की मस्जिद में जुमे की नमाज हो रही थी। शोर होने पर लोगों ने मना किया तो कुछ लोग भड़क गए। इससे गुस्साए एक पक्ष के लोगों ने टेंट में घुसकर डीजे पर पथराव कर तोड़फोड़ कर दी। मामला बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खदेड़ दिया और शांति की बहाली की। मामले में गांव के छत्रपाल की तहरीर पर 11 नामज...