मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुजफ्फरपुर। जंक्शन के पश्चिमी छोर पर स्थित मजिस्द में भी सुबह में बकरीद का नमाज अदा की गई। नमाजी प्लेटफॉर्म होकर मस्जिद तक गए। इस दौरान रेल एसपी बीना कुमारी के निर्देश पर स्थानीय काजी मोहम्मदपुर थाना के थानेदार जयप्रकाश, जीआरपी के थानेदार इंस्पेक्टर रंजीत कुमार और आरपीएफ के दारोगा गोकुलेश पाठक के साथ स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह व अन्य मौजूद रहे। जीआरपी थानेदार ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद की नमाज अदा की गई। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। नमाज के दौरान प्लेटफॉर्म तीन, चार व पांच से ट्रेनों का परिचालन नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...