गंगापार, जून 7 -- शनिवार सुबह तहसील मुख्यालय स्थित जामा मस्जिद एवं क्षेत्र की मस्जिदों में ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज शांति पूर्ण तरीके अदा की गई और सुन्नते इब्राहिमी रब की बारगाह में कुर्बानी पेश की गई। क्षेत्र के घुरमी, पिपरांव, सेहुड़ा, रघुवीर का पूरा, तेलघना, कंचनपुर, ललई, मिश्रा बांध, सेमरी, जारी, आदि गांवों के लोगों ने सुबह नमाज अदा कर साहवे निजात लोगों ने रब की बारगाह में कुर्बानी पेश की। जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना आलमगीर ने शनिवार को ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज पढ़ाई। बारा में इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन सिंह, उप निरीक्षक कामलेश यादव, कांस्टेबल रजनीश कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल के निगरानी में शांति पूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...