गुड़गांव, मई 10 -- गुरुग्राम। भारत-पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच शुक्रवार को मस्जिदों में देश की सलामती के लिए जुमे की नमाज अदा कर दुआ मांगी गई। सदर बाजार के जामा मस्जिद, सेक्टर-57 समेत सेक्टर-29 के लेजर वैली ग्राउंड में नमाज अदा की गई। गुरुग्राम इमाम संगठन के अध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल हसीब कासमी ने कहा कि मुस्लिम समाज यह सब संकल्प लिया है कि हम अपनी सेवा के साथ अपनी सरकार के साथ अपने मुल्क भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। जरूरत पड़ी तो हम सब कुर्बानी देने के लिए भी तैयार हैं। हर भारतवासी के लिए सबसे पहले उसका मुल्क है। यह हमारा ईमान है, अपने मुल्क पर किसी भी तरह से आंच नहीं आने देंगे। हमारा संकल्प है कि देश की रक्षा और सम्मान के लिए हम हर कदम पर अपनी सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। भारत की अखंडता और संप्रभुता हमारी प्र...