दरभंगा, जून 8 -- बाकरगंज जामा मस्जिद के अलावा कटकी बाजार मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने बकरीद की नमाज अकीदत के साथ अदा की। मस्जिदों में जगह कम पड़ने की वजह से हर साल की तरह इस साल भी सड़क पर मुसल्ला बिछाना पड़ा। बकरीद को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में जगह-जगह पुलिस बल तैनात थे। पुलिस की गश्ती वाहन भी मुस्तैदी से नमाज के बाद कुर्बानी के समय तक शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चक्कर लगाते नजर आए। शांतिपूर्ण वातावरण में मनी बकरीद तारडीह। प्रखण्ड के पोखरभिंडा, ककोढ़ा, बथिया, पुतई आदि गांवों में शनिवार को आपसी भाईचारे व सौहार्द के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में बकरीद मनायी गयी। सुबह लोगों ने ईदगाहों व मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की और एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी। बकरीद के कारण ईदगाहों में नमाज के बाद मेले जैसे नजारा...