मधेपुरा, जून 7 -- आलमनगर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में कुर्बानी का पर्व ईद उल अजहा (बकरीद) शनिवार को नमाज अदायगी के साथ संपन्न हुआ। ईद उल अजहा पर अकीदतमंदों ने नमाज अदा कर शांति और अमन चैन की दुआएं मांगी। शनिवार को आलमनगर स्थित मस्जिद में नमाज अदा करने से पूर्व इमाम मो. आरिफ नदवी ने तकरीर में अकीदतमंदों को बताया कि पैगंबर साहब ने अपने पैगाम में कहा है कि मुस्लिम समुदाय में जन्म होना खुशकिस्मती है। उन्होंने बताया कि हमारा धर्म बतलाता है कि किसी भी व्यक्ति को न धोखा दें और न किसी तरह का कष्ट पहुंचाएं। आलमनगर के अलावा मधेली, मधेली दियारा, लक्ष्मीनियां, विष्णुपुर, बैतुल्लाह बासा, चकरामी, सुखारघाट, कुंजौड़ी, भरतखंड बासा, भागीपुर आदि मस्जिदों में अकीदतमंदों ने नमाज अदा कर सलामती की दुआएं मांगी। नमाज अदायगी के बाद मुस्लिम समुदाय के अधिकांश घर...