सहारनपुर, जून 16 -- सहारनपुर। थाना मंडी क्षेत्र के शाहविलायत मोहल्ले की एक मस्जिद में नमाज के दौरान मोबाइल चोरी की घटना सामने आई है। आरोपी ने नमाजी का वेश धारण कर, टोपी पहनकर और वजू कर खुद को नमाजी दर्शाया। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि उसने नमाज अदा करने का नाटक किया और मौका मिलते ही एक नमाजी का मोबाइल चुरा लिया। इसके बाद वह मस्जिद से बाहर निकल गया। मस्जिद कमेटी के लोगों ने कहा कि अब मस्जिदों में भी चोरी जैसी घटनाएं हो रही हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने नमाजियों से अपील की है कि वे अपने कीमती सामान की सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करें और अजनबियों पर नजर रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना कमेटी को देने की अपील की। कोतवाली प्रभारी बीनू चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आयी है।

हिंदी ह...