बोकारो, मई 10 -- ऑपरेशन सिंदूर को लेकर शुक्रवार को पेटरवार, सदमा, जरूवा टांड सहित अन्य मस्जिदों में जुम्मे की नमाज के दौरान देश में अमन चैन कायम रहने की दुआ नमाजियों ने हाथ उठाकर मांगी। देश की सुरक्षा में तैनात सैनिकों की सलामती की भी दुआ भी की गई। पेटरवार के जामा मस्जिद के इमाम हाफिज सिद्दीक ने जुम्मे की नमाज के बाद वतन और सैनिकों की सलामती और देश में अमन चैन कायम रहने की दुआ मांगी। जरूवा टांड मस्जिद के इमाम मो असलम रज्जा ने जुम्मे की नमाज के बाद नमाजियों ने हाथ फैला कर देश और देश की सेवा में लगे जवानों की सलामती के लिए दुआ मांगी वहीं दूसरी ओर सदमा स्थित मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद इमाम हाफिज तालिब हुसैन ने भी अपनी जान हथेली पर रख कर देश की हिफाजत में लगे सैनिकों के लिए दुआ की। नमाजियों ने आमीन कह कर देश प्रेम की जज्बा का इजहार किया...