बगहा, मई 10 -- बेतिया। ऑपरेशन सिंदूर की दूसरी कार्रवाई और उसकी कामयाबी से शहर से गांव तक जश्न का माहौल है। इस पराक्रम के लिए लोग सेना को बधाई दे रहे हैं। शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद महावत टोली स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने आये नमाजियों ने एक सुर में देश के जवानों को बधाईयां दी। इस वीरता के लिए उन्हें सलाम ठोका। नमाजियों का कहना था कि पाकिस्तान को नेस्तोनाबूत कर देना चाहिए। इसी से आतंकवाद का खात्मा होगा। शमशुद्दीन ने कहा कि आतंकवाद की सजा पाकिस्तान को नस्तोनाबूत कर देनी है। वे हमेशा चोरी-छिपे हमला करते हैं। निहत्थे लोगों को निशाना बनाते हैं। उनमें हमारी सेना से लोहा लेने की ताकत नहीं है। हमे पहलगाम का बदला चाहिए। अली अहमद ने कहा कि पाकिस्तान पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता है। वह कायर है, देश के जवानों ने उनके घर में घुस कर पाकिस्तान के कई...