सिद्धार्थ, सितम्बर 17 -- बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। बांसी कोतवाली क्षेत्र के भरथना में नमाज पढ़कर टहलने गए व्यक्ति को घात लगाकर बैठे लोगों द्वारा मारपीट कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत मिलने पर बांसी कोतवाली पुलिस ने सोमवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया है। भरथना गांव निवासी मुश्ताक अहमन (45) पुत्र गफूर रात नौ बजे गांव के पूरब महुआ पोखर स्थान पर नमाज पढकर टहलने बंधे की ओर साइकिल से गए थे। इस दौरान पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के ही हकीकुल्लाह पुत्र नसीबदार, विनोद पुत्र पारसनाथ, सरफराज उर्फ मक्कादीन पुत्र रईस, सराज अहमद पुत्र रईस उसको भद्दी-भद्दी गाली देते हुए जान से मार डालने की धमकी दिए। लोहे की राड, हाकी व डंडा लेकर पिटाई की। तहरीर में लिखा कि वह दवा इलाज कराकर किसी तरह उपस्थित हुआ है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार की...