बागेश्वर, अगस्त 6 -- जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में नेशनल एक्शन फॉर मैकेनाइज्ड सेनिटेशन इकोसिस्टम (नमस्ते) स्कीम की समीक्षा की। डीएम ने बताया कि केंद्र सरकार ने शहरी स्वच्छता और सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय यंत्रीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र (नमस्ते) बनाई है। इस योजना का उद्देश्य मैनुअल स्कैवेंजिंग (हाथ से मैला उठाने की प्रथा) को समाप्त करना तथा सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरण, प्रशिक्षण और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। डीएम ने नगर निकायों के अधिकारियों को अभियान चलाकर लोगों को योजना की जानकारी देने के साथ ही सफाई कार्य में लगे कार्मिकों को चिह्नित करते हुए पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। साथ ही समाज कल्याण अधिकारी को सभी संबंधित विभागों के साथ नमस्ते स्कीम की गाइड लाइन साझा कर...