संतकबीरनगर, दिसम्बर 4 -- मेंहदावल, हिंदुस्तान संवाद। नगर पंचायत मेहदावल में बुधवार को नमस्ते योजना अन्तर्गत एक दिवसीय महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह प्रशिक्षण मंत्रालय से आई टेक्निकल एजुकेशन टीम के प्रशिक्षक रमेश देसाई द्वारा नगर पंचायत सभागार में दिया गया। जिसमें सफाई नायकों, सफाई कर्मचारियों तथा नमस्ते योजना में पंजीकृत सीवर व सेप्टिक टैंक सफाई कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रशिक्षक रमेश देसाई ने बताया कि सफाई कर्मियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि खतरनाक कूड़े या सीवर-संबंधित कार्य करते समय पीपी किट, दस्ताने, मास्क, गमबूट और हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। इससे किसी भी प्रकार की विषाक्त गैस, कीटाणु या रासायनिक सामग्री से होने वाले खतरों को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया ...