मेरठ, मई 25 -- मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित एक होटल पर खाना खा रहे दो युवकों को बाइक सवार चार दंबगो ने जमकर पीटा आरोप है कि नमस्ते नही करने पर शराब के नशे में धुत दबंगो ने लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया हमले से बचने के लिये युवकों ने लोगों से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने कोई मदद नही की। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावर बाइक को लेकर फरार हो गए। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया। टीपीनगर थाना क्षेत्र के पूठा गांव निवासी आशु पुत्र सुंदर अपने दोस्त युसुफ पुत्र अशलम के साथ शुक्रवार रात को परतापुर बाईपास स्थित चौधरी चरण सिंह होटल में खाना खाने पहुंचा था। दोनों होटल के बाहर बैठकर खाना खा रहे थे इसी दौरान दो बाइकों पर सवार चार युवक होटल पर पहुंचे बताया गया कि चा...