मऊ, अगस्त 11 -- मऊ। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्रमजीत सिंह के नेतृत्व में रविवार को पुराना दुबारी मधुबन तिराहे पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विरोध में प्रदर्शन किया गया। नमस्ते ट्रंप लिखी तख्ती लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आप जिलाध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने नमस्ते ट्रंप किया था, लेकिन अमेरिका की ट्रंप सरकार ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया। आरोप लगाया कि मोदी सरकार की विदेश नीति फेल साबित हो रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने की मांग की। मौके पर मनोज कुमार, अवधेश मौर्या, विशाल पाण्डेय, इकबाल अहमद, जयराम यादव, अमरजीत, विजय यादव, मनोज यादव, अमरेश पांडेय, निर्मल यादव, प्रेमचंद यादव, रामप्रकाश, राहुल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...