सहारनपुर, मई 12 -- सहारनपुर। नए शैक्षणिक सत्र में बच्चों को पाठ्य पुस्तकें मिलीं या नहीं, यह जानने के लिए अब लखनऊ से अभिभावकों के फोन पर घंटी बजेगी और अभिभावकों से सीधे संपर्क कर बच्चों को किताबें मिली या नहीं इसक पुष्टि करेगी। पिछले सत्र में बच्चों को किताबों का वितरण किया गया था, लेकिन कई स्कूलों में निरीक्षण के दौरान पाठ्य पुस्तकें उपयोग में लाने के बजाय बिना किसी प्रयोग के क्लासरूम में पड़ी हुई थीं। यह स्थिति बच्चों के सही तरीके से पढ़ाई न करने का कारण बन सकती है। लेकिन अब स्थिति को सुधारने के लिए विद्यालय द्वारा किताबों के वितरण के बाद अभिभावकों से इसकी पुष्टि की जाएगी। लखनऊ की टीम अभिभावकों से फोन पर उनके बच्चों को किताबें समय पर मिलीं और उनका वितरण सही तरीके से हुआ या नहीं इसकी जानकारी लेगी। इस कदम से यह उम्मीद की जा रही है कि किता...