बागेश्वर, फरवरी 3 -- बागेश्वर। खेल विभाग के तत्वावधान में यहां अनुसूचित जाति के अंडर 14 व 16 आयु वर्ग तक के बालक व बालिकाओं की जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इंडोर स्टेडियम में प्रभारी जिला खेल अधिकारी किरन नेगी ने प्रतियोगिता शुरू कराई। पहला मैच कृष्ण कुमार व नमन कुमार के बीच खेला गया। इसमें नमन कुमार ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर जीत हासिल की। दूसरे मैच में कौस्तुभानंद ने भावेश को हराया। इसी तरह तीसरे मैच में गौरव ने रितेश को पराजित किया। बालिका वर्ग में मोनिका ने याशिका को, अनुकृति ने दिशा को पराजित किया। इस अवसर पर राजेंद्र दफौटी, भगवती प्रसाद गौढ़ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...