नई दिल्ली, फरवरी 19 -- बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल (Bikaji Foods International) के शेयरों में आज 20 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बीएसई में 679 रुपये के लेवल पर बुधवार को पहुंच गए। मंगलवार के न्यूनतम स्तर से अबतक इस कंपनी के शेयरों में 30 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। बता दें, मंगलवार को बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के शेयरों का भाव 520 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर पहुंच गया था। बीते 8 कारोबारी सत्र 6 फरवरी से 18 फरवरी के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 29 प्रतिशत की गिरावट आई है। बता दें, बीकाजी तीसरा सबसे बडा एथनिक स्नैक्स का उत्पादन करने वाली कंपनी है। वहीं, भारत के ऑर्गेनाइज्ड स्नैक्स मार्केट में कंपनी दूसरी सबसे तेज ग्रोथ करने वाली कंपनी है। यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप इस हॉस्पिटल में करेगा 500 करोड़ रुपये का निवेश25 देशों में ...