बागपत, मई 3 -- शहर की महावीर गली में गुरुवार की देररात शॉट सर्किट होने से नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही फायर कर्मी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंच गए। घंटों की कड़ी मशक्कत के जरिए आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। बागपत महावीर वाली गली में भारत फूड प्रोडेक्ट के नाम से नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री है। गुरुवार की रात करीब 12 बजे अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। आसपास के लोगों ने फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही खेकड़ा, बड़ौत, बागपत पुलिस लाइन से दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयासों...