मथुरा, फरवरी 7 -- जनपद में चलाए गए विशेष अभियान के तहत महानगर में संग्रहित किए गए नमकीन के 12 नमूने जांच फेल पाए जाने पर खाद्य कारोबारियों की आपत्ति के बाद कथित नमूनों को पुन: जांच के लिए रेफरल प्रयोगशाला कलकत्ता के लिए भेजा गया है। जांच में उक्त नमूनों में निषिद्ध टाट्राजीन रंग पाया गया है। बताते चलें कि 13 व 14 सितंबर 2024 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने विशेष अभियान के तहत महानगर में होली गेट, सदर बाजार, ट्रांसपोर्ट नगर, लक्ष्मीनगर क्षेत्र में नमकीन विक्रेताओं के यहां से 13 नमूने संग्रहित करते हुए जांच के लिए भेजे थे। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि खाद्य विश्लेषक लखनऊ की जांच रिपोर्ट में उक्त नमूनों में से 10 नमूने निषिद्ध टाट्राजीन रंग की उपस्थित के कारण असुरक्षित मिले हैं,...