हरदोई, फरवरी 15 -- हरदोई/हरपालपुर, संवाददाता। नमकीन कारीगर ने घर के अंदर कमरे में तमंचे से गोली मारकर जान दे दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के सतौथा गांव निवासी रामतीर्थ पाठक आगरा में रहकर एक फैक्ट्री में नमकीन बनाने का काम करता था। एक सप्ताह पहले घर आया था। शुक्रवार की रात करीब 9:00 बजे घर के अंदर कमरे में तमंचे से गोली मारकर जान दे दी है। करीब 2 साल पूर्व उसकी पत्नी की प्रसव के दौरान मौत हो चुकी है। उसकी एक दो साल की बेटी है। घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...