सोनभद्र, अक्टूबर 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरती कालोनी निवासी एक व्यक्ति से हल्दीराम फ्रेंचाइजी का व्यवसाय दिलाने के नाम पर कुल पांच लाख 58 हजार रूपये की ठगी कर ली गई। अलग-अलग खाता संख्या में रूपये मंगाया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इमतरी कालोनी निवासी अश्वनी पांडेय न पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि उनका दो मंजिला 1600 वर्ग फीट से ज्यादा व्यवस्थित व निर्मित व्यवसायिक परिसर है। जिसमें व्यवसाय स्थापित करने के लिए मनीष अग्रवाल व नीरज अग्रवाल नामक व्यक्तियों ने पांच सितंबर को फोन किया। हल्दीराम के फ्रेंचाइजी के लिए हल्दीराम डाइनिंग माडल रेस्टूरेंट से संबंधित मार्केटिंग टीम से सम्बद्ध अधिकारी के रूप में अपना परिचय देकर मेरे ह्वाट्एप पर फार्म भे...