औरैया, सितम्बर 18 -- औरैया/बिधूना, संवाददाता। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक नवजात की अचानक तबीयत बिगड़ने पर पिता ने 108 और एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को बुलाया। लेकिन डेढ़ घंटे तक कोई एंबुलेंस नहीं आई। इंतजार के बावजूद समय पर मदद न मिलने से बच्चे की दोपहर 12:30 बजे मौत हो गई। घटना ने अस्पताल और एंबुलेंस सेवाओं की गंभीर लापरवाही उजागर कर दी है। रतनपुर गांव निवासी राजीव कुमार की पत्नी लक्ष्मी ने रविवार को घर पर एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन बुधवार सुबह 11 बजे नवजात की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर सीएचसी के आपातकालीन कक्ष पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने नवजात को मेडिकल कालेज चिचौली रेफर कर दिया। नवजात को मेडिकल कालेज ले जाने के लिए पिता राजीव कुमार ने 108 एंबुलेंस और एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को कॉल किया, लेकि...