भदोही, फरवरी 19 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। पीएम ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसआई) योजना के तहत जिले में 11 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। नौ माह के अंदर सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण करना होगा। पीएमजीएसआई योजना के तहत 90 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य पूर्ण होगा। 68 किलोमीटर लंबा 11 नया सड़क बनने से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों को आवागमन में काफी राहत मिलेगा। निर्माण कार्य की निगरानी विभागीय स्तर से निरंतर की जा रही है। सहायक अभियंता पीएमजीएसआई यातेंद्र केसरवानी ने बताया कि पूर्व में शासन को 90 करोड़ की लागत से 11 सड़कों के निर्माण कार्य को प्रस्ताव भेजा गया था। प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद बजट आते ही काम ग्रामीण अंचलों में शुरू रा दिया गया है। 90 करोड़ की लागत से कुल 11 सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी लंबाई करीब 68 किलोमीटर लंबी ...