बिहारशरीफ, नवम्बर 13 -- बरबीघा अस्पताल :नब्ज टटोली न बीमारी जानी, डॉक्टर ने लिख दी दवाई मरीज ने अस्पताल प्रभारी से की शिकायत, जांच का आदेश चिकित्सक ने मरीज के लगाये गये आरोप को बताया गलत फोटो बरबीघा02- बरबीघा के अस्पताल प्रभारी से शिकायत करते मरीज। बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा रेफरल अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक मरीज को डॉक्टर ने बिना देखे और बीमारी जाने उसकी पर्ची पर दवाई लिख दी। इसकी शिकायत मरीज ने अस्पताल के प्रभारी डॉ फैशल अरशद से की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच करायी जाएगी। बरबीघा के रामपुर सिण्डाय गांव निवासी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि वे अस्पताल में अपने नाम की पर्ची कटवाई और इलाज करवाने ओपीडी में गये। ओपीडी में डॉ सोमा की ड्यूटी थी। लेकिन, वे मौजूद नहीं थे। डॉक्टर के नहीं रहने पर वे अपनी पर्ची उ...