लखनऊ, सितम्बर 4 -- लखनऊ, संवाददाता। पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्ललाहु अलैहि वसल्लम की शिक्षाओं और उनके पैगाम को लोगों तक पहुंचाने के लिए जमाअत इस्लामी हिंद पूर्वी यूपी की ओर से एक अभियान शुरू किया जा रहा है। यह अभियान 5 से 14 सितंबर तक चलेगा। अभियान संयोजक मोहम्मद ताहिर मदनी के मुताबिक अभियान के जरिए समाज में शांति, न्याय, भाईचारा और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का एक प्रयास किया जाएगा। प्रेसक्लब में आयोजित कार्यक्रम में संयोजक ने कहा कि आज हमारा देश सांप्रदायिक सौहार्द, आपसी भरोसे और नैतिक मूल्यों के गहरे संकट से जूझ रहा है। इस संकट का हल है, नबी की सीरत है। जमाअत इस्लामी हिंद चाहती है कि यह पैगाम घर-घर पहुंचे, ताकि हमारा समाज अमन और सलामती का गहवारा बन सके। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य यह है कि आमजन तक नबी की सीरत का संदेश पहुं...