दरभंगा, जुलाई 7 -- दरभंगा। कर्बला के शहीदों की याद में रविवार को योम-ए-आशुरा पर शहर में ताजिया और निशान का जुलूस निकाला गया। किलाघाट, मिलान चौक और कर्बला तक 100 से ज्यादा अखाड़ों का जुलूस पहुंचा। किलाघाट स्थित जिला मोहर्रम कमेटी कार्यालय के पास और शहर के कई चौक-चौराहों पर निशान मिलान को लेकर भीड़ उमड़ी रही। सुरक्षा को लेकर शहर के हर कोने पर पुलिस तैनात रही। इस दौरान अखाड़ों के साथ चल रहे लोगों ने लाठी और तलवार से करतब दिखाए। किलाघाट में मेले जैसा माहौल देर रात तक बना रहा। बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे रिश्तेदारों के साथ पहुंचे। जुलूस के साथ चल रहे नुमाइशी खेल, लाठियों की तड़तड़ाहट और कलाबाजी ने लोगों को आकर्षित किया। दिनभर अखाड़ों पर खेलों की प्रैक्टिस के बाद कलाबाजी दिखाते हुए अखाड़ा मिलान के लिए आगे बढ़ा। शाम छह बजे के बाद अखाड़ों का काफिला किल...