रामगढ़, सितम्बर 5 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के कोलियरी और भदानीनगर ग्रामीण क्षेत्र में पैगंबर मोहम्मद (स) के यौम-ए-पैदाइश के मौके पर शुक्रवार को पूरे शान से जुलूस-ए- मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में तिरंगा व इस्लामी परचम के साथ लोग शामिल हुए। लोग दुरूद, सलाम व नात शरीफ पढ़ते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान नबी की शान में सरकार की आमद मरहबा, रसूल की आमद मरहबा, रहबर की आमद मरहबा आदि नारे गूंजते रहे। विभिन्न अंजुमन कमेटियों द्वारा निकाले गये जुलूस की शुरुआत मदरसा गुलशन-ए-रजा से हुई। जुलूस बिरसा चौक, भुरकुंडा बाजार थाना चौक, न्यू सरदार कॉलोनी होते हुए अस्पताल कॉलोनी पहुंचा। यहां पर सौंदा डी क्षेत्र से निकले जुलूस का मिलान हुआ। जुलूस में शामिल लोगों का कई स्थानों पर शरबत, पानी व अन्य मीठे व्यंजनों के साथ स्वागत किया ग...