अलीगढ़, जुलाई 30 -- अलीगढ़। एएमयू के टीटी कैप्टन व बीए तृतीय वर्ष के छात्र नबील नजीब हाशमी और कक्षा 10 के आदित्य सिंह का चयन यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में हुआ है। प्रतियोगिता एक से तीन अगस्त तक श्री राम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बरेली में आयोजित की जाएगी। यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के सचिव प्रो. सय्यद अमजद अली रिजवी व जिमखाना क्लब के अध्यक्ष डॉ. जमील अहमद ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षक नवेद अहमद ने भरोसा जताया कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए भविष्य की नई राह खोलेगी। मजहर उल कमर ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य केवल सम्मान देना नहीं था, बल्कि खिलाड़ियों को उनके कर्तव्यों, मूल्यों और जिम्मेदारियों का अहसास कराना भी था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...