पटना, नवम्बर 21 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार झेलने वाली लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने तीन सीटों पर महागठबंधन को जबरन हराने का आरोप लगाया है। राजद का कहना है कि औरंगाबाद जिले की नबीनगर और भोजपुर जिले की अगिआंव एवं संदेश सीट पर हार-जीत का अंतर खारिज किए गए पोस्टल बैलेट के वोट से कम है। पार्टी का आरोप है कि यहां पर जबरन बेईमानी करके महागठबंधन के प्रत्याशियों को हराया गया। राजद ने गुरुवार देर रात सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में यह दावा किया है। तेजस्वी की पार्टी ने कहा कि नबीनगर विधानसभा सीट पर आरजेडी के प्रत्याशी की 112 वोटों से हार हुई, जबकि यहां पर 132 पोस्टल वोट रिजेक्ट कर दिए गए थे। यह भी पढ़ें- नीतीश ने मोदी के पांव छूकर लिया आशीर्वाद? तेजस्वी की राजद का VIDEO अटैक अगिआंव सीट पर राजद की सहय...