सीवान, मई 26 -- लकड़ी नबीगंज, एक संवाददाता। तीन घंटे के अंदर जख्मी अवस्था में अगवा युवक को बरामद कर लिया गया। अगवा युवक प्रखंड पंचायत समिति की सदस्य लीलावती देवी का भतीजा व थाना क्षेत्र के नरहरपुर निवासी शिव प्रकाश शुक्ला का पुत्र ऋतिक शुक्ला उम्र 18 वर्ष बताया गया है। शनिवार देव संध्या उक्त युवक मदारपुर बाजार गया था। मदारपुर गंडक नहर पुल के पास से आठ की संख्या में रहे अपहर्ताओं ने हथियार के बल पर युवक को अगवा कर लिया। अपहर्ता युवक को वे लोग सूनसान स्थान मदारपुर में जीन बाबा के पास ले गए। युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए उसकी हत्या करने की योजना बनाई गई। युवक की हत्या करने के बाद उसे साड़ी का फंदा लगाकर पेड़ में टांग कर आत्महत्या का रूप दिए जाने की योजना बनाई गई थी। अपर्ताओं ने युवक को जबरन नशीला पदार्थ व नशे का इंजेक्शन दिया। फिर, य...