सीवान, मई 27 -- लकड़ी नबीगंज, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुसेपुर में गंडक नहर सड़क पर डंपर ट्रक की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई। मृत शिक्षक बसंतपुर थाना क्षेत्र के बलथरा गांव के तापसी मियां के पुत्र नईमुद्दीन मियां उम्र 52 वर्ष हैं। मृत शिक्षक सारण जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत एक स्कूल में पदस्थापित थे। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृत शिक्षक अपने स्कूल से पढ़ाई कार्य संपन्न होने के बाद वापस घर आ रहे थे। मूसेपुर में गंडक नहर पर पूरब की तरफ जा रही एक डंपर ट्रक ने शिक्षक को अपनी चपेट में लेकर ले लिया। इस वजह से ट्रक की चपेट में आए शिक्षक बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी शिक्षक को आनन - फानन में सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के ...